Love shayari in Hindi 2 lines, शायरी लव स्टोरी sms आप जिससे प्यार करते हैं उससे अपनी भावनाओं को संप्रेषित करने का सबसे अच्छा तरीका शायरी है। यह उनके बारे में आपकी भावनाओं को पाठक तक पहुंचाता है।
हम जानते हैं कि सच्चा प्यार और भावनाएँ शाश्वत हैं। अपने प्रियजनों को उनके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए केवल हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध शीर्ष हिंदी प्रेम शायरी भेजें।
Pyarshayari आपके लिए जो शानदार और प्यारी प्यार भरी शायरी लेकर आई है, उसके लिए आप अपने विचार भेजकर अपने प्रियजन को आश्चर्यचकित कर सकते हैं।
You can search with these words दो लाइन शायरी लव रोमांटिक, hindi love shayari girlfriend, रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line, रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड sms, बेहद रोमांटिक शायरी, देसी रोमांटिक शायरी, love shayari in hindi for girlfriend, heart touching love shayari in hindi for girlfriend, दो लाइन लव शायरी हिंदी, romantic shayari in hindi, लव शायरी हिंदी में, शायरी लव रोमांटिक 2 line, दो लाइन शायरी लव रोमांटिक, शायरी लव रोमांटिक attitude.
Please also share with your friends and also your loved ones on social media platforms.
Love shayari in Hindi 2 lines | शायरी लव स्टोरी sms
जहां चाहें वहां चलेंगे, तुम बोलो तो सही…
प्यार वादों से नहीं, एहसास से कायम रहता है..
जो अधूरा होता है, वही सबसे प्यारा होता है..!
तेरे साथ जो ख्वाब था, वो लाजवाब था.
अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती !

सब कुछ खोकर भी सिर्फ,
तुझे पाने की चाहत करता हूँ मैं,
जरा सोच तुझसे कितनी मोहब्बत करता हूँ में !
मोहब्बत आजमाना हो तो बस इतना ही काफी है,
जरा सा रुठ कर देखो कौन मनाने आता है !
यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है,
सुकून भी उतना ही देती है !
मोहब्बत की भी एक अजीब सी दास्तां है,
रोग भी मोहब्बत है और इलाज भी मोहब्बत !
मैं खुद हैरान हूँ तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है,
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है,
चेहरा तुम्हारा ही याद आता है !
दो लाइन शायरी लव रोमांटिक
हम इस कदर तुम पर मर मिटेंगे,
की तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे !
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते हैं,
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते हैं !
जिंदगी बितानी है, पर तुम बिन नहीं..
धोख़ा दिल नहीं, दिमाग़ देता हैं..
चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से !

दुनिया में मोहब्बत कर तो सभी लेते हैं,
लेकिन उसे निभा पाना सबके बस की बात नहीं हैं !
राहें गलत नहीं होती, हम गलत चुन लेते हैं..
अब तो पल भर भी अधूरा सा लगता है.. तेरे बिना!
किसने कहा तू जुदा रहता है
जब तू नही रहता तो
दिल तुझमें ही तो रहता है
नसीब मेरे खुल से पड़ते है
जब वो मेरे कंधो पर
मेरे लिए रो पड़ते है
hindi love shayari girlfriend
तुम महसूस कुछ इस तरह होते हो
जैसे मैं मैं नही तुम हो
एक हसरत है कि कभी वो भी हमे मनाये,
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठता ही नही।
जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क,
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़।
चाहा भी नही था फिर भी हो गया
बस होना ही था इसलिये इश्क़ हो गया
बाहों के दरम्यां अब कोई दूरी ना रहे,
सीने से लगा लो मुझे, कोई चाहत अधूरी ना रहे |

बड़े सालो से इंतज़ार है
वो आये और कह दे कि
मुझे तुमसे प्यार है
मोहब्बत ना सही धोखा ही दे जा
तेरी ज़िन्दगी में आने की कुछ तो निशानी हो
प्यार को कोई पैसे से नहीं खरीद सकता है
पर इसके लिये बहुत ही भारी कीमत चुकानी पड़ती है !!
मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना.
मुझ में बेपनाह मुहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो..
Love shayari in Hindi 2 lines
खुशबू कैसे ना आये मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों से एक ही फूल से मोहब्बत की है.
मुस्कुराने से शुरु और रुलाने पे खतम..
ये वो ज़ुल्म है जिस्से लोग मुहब्बत कहते है .!!
छुपे छुपे से रहते हैं,
सरेआम नहीं हुआ करते,
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं,
उनके नाम नहीं हुआ करते.
नाम होटों पे तेरा आता है तो राहत-सी मिल जाती है
तू तसल्ली है, दिलासा है, दुआ है, क्या है ?
मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना !

जिसे देखकर मैं दीवाना मदहोश हो जाए,
कुछ ऐसा ही प्यार भरा एहसास हो तुम !
मोहब्बत क्या है चलो दो लब्ज़ों में बताते है !
तेरा मजबूर करना मेरा मजबूर हो जाना !!
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है
वो शख्स जो कभी हारा ही नहीं किसी जंग में
मोहब्बत में सर कटवाने को तैयार बैठा है
बहुत रोका लेकिन रोक ही नहीं पाया,
मुहब्बत बढ़ती ही गयी मेरे गुनाहों की तरह
Heart touching love shayari in hindi
देसी रोमांटिक शायरी
मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं !
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों-बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की,
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू !
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता !
मोहब्बत तो की थी हमने लेकिन,
यह सोच कर भुला दिया कि,
अभी घर की जिम्मेदारी बहुत है !

तेरी खूबसूरती के लिए मैं क्या कहूँ
भरी दोपहर में भी चमकता चाँद हो तुम !
मुश्किल दौर है ये, हात छुटने नहीं देना..
दोस्ती टूटती नहीं हैं, हम उसे तोड़ देते हैं..
थामा हात, हर घड़ी, जब मुश्किल में पड़ी..
बेवफाई एक बार करो, तो आदत बन जाती हैं..
love shayari in hindi for girlfriend
रिश्ते वही दूर होते, जो दिल के करीब है होते..!
निगाहों में वही लोग हैं बसते, जिनके लिए हम तरसते…
तुम्हें पता है? ये दिल तुम बिन लापता है..
प्यार का रास्ता आसान हैं, बस नक्शा सही हो..

नजरों से गुलाब, होठों से गुलकंद बरसाती..
हर नादानियां माफ हो, मगर धोखा कभी ना हो..
जिंदगी ही है यारों, मजबूर तो होगी ही..!
तेरे होठों पर हंसी हैं, तो दिल में सुकून हैं..
सच्चे दिल में बसी ख्वाहिशें, अक्सर अधूरी होती है..
Love shayari in Hindi 2 lines
अक्सर अधूरी कहानियां ही याद की जाती है…
धक धक होता, जब तेरा बक बक चलता..
जरूरतें कम रखें और उम्मीदें उससे भी कम रखें..
मुकम्मल वफा जीना सिखाती है, और अधूरी.. मरना…!
प्यार है तो करते रहो, चाहें दर्मिया दूरी हो..

अहसास में नजदीकियां हो, तो दूरियां नहीं आती..
हर हसीन लड़की, दिल से हसीं नहीं होती..
मोहब्बत हुनर है यारों, पास सभी के नहीं होता..
जो प्यार हो अधूरा, दर्द दे जाता है गहरा…
जाने वाले को मत रोकिए, हंसते हुए विदा किजिए..
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
जीना क्या और मरना क्या.. इश्क़ ही कहलाता है…
जब आंखों ही आंखों में बात होती है,
इससे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है।
हद से भी ज्यादा चाहते है जिन्हें,
कोई फिक्र नही है हमारी उन्हें।
मोहब्बत में अतित जैसा कोई भाव नहीं हैं..
जो खामोश होता है, वही सब कुछ कह जाता है…

कई सालों से था जिसका इंतजार,
मुझे मिल गया है मेरा वो प्यार।
जिनको हम ख्वाबों में देखते थे,
आज वो हमारे सामने आ गये।
आज मेरी दुआ कुबूल हो गई,
क्योंकि मुझे मेरी मोहब्बत मिल गई।
जिंदगी जीने के लिए सांसें जरुरी होती है,
तुम बिन मेरी जिंदगी अधुरी होती है।
दिल की बात जुबां पर आने लगी,
हर जगह तेरी सूरत नजर आने लगी।
Heart touching shayari of a love
दो लाइन लव शायरी हिंदी
जब भी आंखें बरसती है,
तुझे देखने को तरसती है।
बहुत ही प्यारी लगती है आंखें तुम्हारी,
क्योंकि तुम जान हो हमारी।
जब नजरों से नजरें मिली तो दीदार हो गया,
पता नही कब तुमसे मोहब्बत का इजहार हो गया।
रोज वो ख्वाबों में आने लगे,
सारी रात नींदों में जगाने लगे।
हर बार मुझे खींच लेती है मोहब्बत तेरी,
तुझ बिन अधुरी है जिंदगी मेरी।

जब भी हम तुम्हें देखते जाते है,
तेरी मोहब्बत में खो जाते है।
मेरा कहना ये जरुरी है,
तेरे बिना मेरी मोहब्बत अधुरी है।
मोहब्बत में जितनी तकलीफ होती है,
उनका सुकुन भी मिलता है।
देखते ही देखते मोहब्बत का इजहार हो गया,
पता नही हमें इतनी जल्दी तुमसे प्यार हो गया।
दुरियों को भी हम एक दिन सबक सिखाएंगे,
जब हम सबको तेरा होकर दिखाएंगे।
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line
मोहब्बत करना अगर होता है जुनून,
तो कभी नही मिलता किसी को प्यार में सुकून।
एक कहानी मेरी मोहब्बत की
तुम आ जाओ तो पूरी हो जाए..!!
जब से तुम हमारे ख्वाबों में आने लगे है,
अब तो हम भी मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे है।
खो जाता हूं मैं तुम्हारे जज्बातों में,
सच्ची मोहब्बत है दिखती है तुम्हारी बातों में।
जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए
तुम्हारा साथ होना जरूरी है प्रिये..!!

जब सब मेरी कमियां गिना रहे थे
तब तुमने मेरी खूबियां देखी थी..!!
i love you jaan
मोहब्बत में respect और disrespect कैसी
तुम कहो तो कदमों में बैठ जाऊं..!!
थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन यकीन मानो
पहली मुलाकात बहुत
यादगार रहेगी..!!
मुझे ज़िन्दगी काटनी नहीं है मेरी जान
संग तेरे हर ख़ुशी हर गम को जीना है..!!
तेरी मोहब्बत का असर
हम पर आने लगा है
नशा इश्क का हम पर छाने लगा है..!!
शायरी लव स्टोरी sms
देखकर तेरी स्माइल ये होश खोने लगा है
ना जाने क्यों मोहतरमा मेरा दिल
तुम्हे चाहने लगा है..!!
मैंने गुजारी है अपनी सारी उम्र सब्र करके
जो उठा सको दर्द मेरा तो
इजाजत है तुम्हें मेरा हाथ थामने की..!!
खैरियत पूछने पर मुस्कुराता बहुत है
मोहब्बत कर बैठा है शायद यह दिल किसी से..!!
मैं तुम्हारे लिए मोहब्बत कुछ यू लुटाता रहूंगा
तू मेरी गोरा बन जाना मैं तुम्हारा
भोला बन जाऊंगा..!!
हम वो नहीं जो हर किसी पर मरते है
जुड़ा है दिल इस कदर तुमसे
की मोहब्बत कितनी है ये बता नहीं सकते..!!

मैं किसी और की तरफ देखूंगी तक नहीं
तुम आराम से कामयाब होकर आना..!!
हमने तुम्हारी रूह को चाहा है इस कदर
कि अब दिल की कोई और चाहत नहीं रही..!!
साहब हम पुराने खयालों के लोग हैं
हमें जो अच्छा लगता है
वो हर हाल में अच्छा लगता है..!!
बहुत कर लिया तुमको
इंस्टाग्राम स्टोरी में mention
अब तुम्हें शादी के कार्ड में
mention करना है जान..!!
सच्चा हमसफ़र होने से ही जिंदगी पूरी है
तभी तो खुशनुमा जिंदगी के लिए
एक सच्चा प्यार जरूरी है..!!
romantic shayari in hindi
जो है जितना है तुमसे है काफी है
अब इश्क कहो या पागलपन
हम सब में राजी हैं..!!
हर शख्स के नाम पर नहीं बढ़ती धड़कने
कोई होता है जो जान से भी
प्यारा हो जाता है..!!
मेरी जान हम दोनों की मोहब्बत
LIC की तरह है
जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी..!!
हमसफर निभाने वाला होना चाहिए
साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है..!!
छोटी सी तो जिद है कहां बड़े ख्वाब मेरे
एक चुटकी सिंदूर और तेरे साथ लेने हैं सात फेरे..!!

दिल में रहती है वह मेरे दिल की रानी
देख नहीं सकता मैं उसकी आंखों में पानी..!!
जब प्यार बेहिसाब है तो हिसाब क्या दूं
जो खुद लाजवाब है उसे गुलाब क्या दूं..!!
आप और आपका हर अंदाज मेरे लिए खास है
अब इससे ज्यादा और क्या कहूं
यही मेरी मोहब्बत का पहला एहसास है..!!
मेरी इबादतो में शामिल जबसे तू हुआ है
मैंने खुद के हक में इबादतें है करनी छोड़ दी है..!!
तुमसे मोहब्बत कुछ इस कदर होने लगी है
कि तुमसे दूर होने के डर से मेरी आंखें रोने लगी है..!!
शायरी लव रोमांटिक 2 line
अगर मोहब्बत सच्ची हो तो
मिलो की दूरियां भी कोई मायने नहीं रखती..!!
जिस्मानी इश्क नहीं इश्क-ए-रूहानी हूं मैं
तेरी जिंदगी की किताब में
चंद पन्नो की कहानी हूं मैं..!!
इश्क है तुमसे यह जाया कैसे करें
खोने से तुम्हें डर जो लगता है..!!
आपसे मोहब्बत कुछ इस कदर हुई
कि फिर ना दुनिया की ना ही
अपनी खबर रही..!!
उम्र की यह दूरियां तो रोज बढ़ती जाएंगी
वक्त रहते ही मोहब्बत कर गुजरना चाहिए..!!

लाख सुना हो तुमने कि हम
पत्थर दिल है सनम
घड़ी भर को आगोश में आने दे
पिघल जाएंगे..!!
कैसे कहूं कितनी मोहब्बत है तुमसे
कभी खामोशी से मेरी धड़कनों को सुनो
यकीन हो जाएगा..!!
कई मिन्नतो बाद उसका दीदार नसीब हुआ है
उसके चेहरे से निगाहें हटाए
तो कैसे हटाए..!!
कुछ बातें कभी भूली नहीं जा सकती है
जैसे हम दोनों की पहली मुलाकात..!!
मैं मोहब्बत से तुझे पाना चाहता हूं
अपनी जिद से नहीं
पूरी उम्र तेरे साथ रहना चाहता हूं
सिर्फ एक रात नहीं..!!
लव शायरी हिंदी में
आपकी खामोशियां कहती हैं की
मोहब्बत बड़ी कमाल की की थी आपने..!!
सब शर्तें मंजूर है तुम्हारी
बस एक बार तुम बन जाओ हमारी..!!
तुम बस अपने हो इसलिए रूठ जाया करते हो
वरना यह मोहब्बत हम
सबके हक में अदा नहीं करते..!!
परेशान कर रखा है तेरी यादों ने
दिन में दिल नहीं लगता
और रात में आंखें..!!
मोहब्बत का तो पता नहीं
पर जो भी था अच्छा लगता था
तेरे संग चलना और ढेर सारी
बातें करना अच्छा लगता है..!!

तुम्हारी मोहब्बत का आदी हूं
कितना भी तड़पा लो
मोहब्बत कम नहीं होने वाली..!!
आज फिर उसकी याद ने एहसास
दिला दिया मुझको कि वक्त और
मोहब्बत दोनों एक ही पहलू के सिक्के हैं..!!
यकीन कर मेरी मोहब्बत पर
ताउम्र मोहब्बतें करते रहेंगे हम..!!
आपकी खामोशियां कहती हैं की
मोहब्बत बड़ी कमाल की की थी आपने..!!
दो लाइन शायरी लव रोमांटिक
सच्ची मोहब्बत वक्त के साथ
भुलाई नहीं जाती है
ये वो पुरानी शराब है जो हर घुट
के नशे में डूब के निभाई जाती है..!!
यह जो मोहब्बत की पहचान लिए बैठे हैं
होठों पर खामोशी दिल में तूफान लिए बैठे हैं..!!
वक्त से मुकाबला करना है जिंदगी, लोगों से नहीं…
बस मुश्किल घड़ी कट जाए, बाकी तो आसान है…
सबके हुए वो, बस मेरे नहीं..!
मोहब्बत में तेरी जान निसार है
दिल में उतर कर देख मुझे तुझसे
कितना प्यार है..!!

मोहब्बत तो बेइंतहा है तुमसे
सिर्फ जाहिर करना नहीं आता
जीना चाहते हैं सारी जिंदगी साथ तुम्हारे
मगर इस दूरी को खत्म करना नहीं आता..!!
तेरी यादें मुझे हर पल
ऐसे छूकर लौट जाती हैं
जैसे लहरें किनारा छूकर
वापस लौट आती है..!!
तेरी धड़कने भी समझ लेती है मेरी मोहब्बत को
यकीन ना हो तो सुनो अपनी धड़कनों को..!!
उसे मालूम है मुझे उससे मोहब्बत है
मगर वो सताती है
मुस्कुरा कर देखती है और तड़पाती है..!!
देकर उसने मोहब्बत का वास्ता
बदल दिया है कमबख्त ने मेरा रास्ता..!!
बेहद रोमांटिक शायरी
अगर मैं मिल ना पाता तो क्या होता,
तुमसे मोहब्बत फिर भी करता।
मोहब्बत वो नही जो दुनिया को दिखाई जाए,
सच्ची मोहब्बत वो है जो दिल से की जाए।
बहुत ही प्यारी लगती है तेरी हर अदा,
उनको देखकर हम है तुझ पे फिदा।
बहुत ही खुशी होती है हमें,
जब देखते है हम तुम्हें।
जब भी हम तेरे करीब आते है,
मोहब्बत का इजहार करने से खुद को रोक नही पाते है।

मोहब्बत का जाम पीने लगे है,
तेरे साथ ही हम जिंदगी जीने लगे है।
जब से तेरे ख्वाब देखने लगे,
तुझसे मोहब्बत करने लगे।
जिंदगी और भी हसीन हो जाती है,
जब सच्ची मोहब्बत मिल जाती है।
वक़्त जरूर बदलता है, मगर सत्य नहीं..!
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है तेरे संग मिले।
शायरी लव रोमांटिक attitude
मोहब्बत के दिनों की यहीं खराबी है,
ये रूठ जाये तो फिर लौटकर नहीं आते
पता है तुम्हें, दिल भी नमकीन आंसू रोता है..!
दिल के जो करीब होते हैं, वो नसीब में नहीं होते..!
किससे हमारा मेल होगा, नसीब का ये खेल होगा…!
इश्क भरी आंखें नशीले बोल बोलती है…

मोहब्बत है, तो कसक भी होगी..!
बाल नहीं, घटाएं बांध रखी है तुमने..!
प्यार पर नहीं, मासूमियत पर दिल आया है हमारा…
बिजलियाँ गिराने को बादल है, तुम प्यार बरसाओ
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में तेरे ही बंदे,
तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं किसी और को पाने के लिए !
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड sms
सच्ची मोहब्बत की एक ही निशानी है
चाहे कितना भी लड़ लें झगड़ लें,
फिर भी एक दूसरे के बगैर रह ना पाए !
एक चाहत थी तेरे साथ जीने की,
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !
बस रिश्ता ही तो टूटा है,
मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है !
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी !
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा,
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे !

दुनिया चाहे हमें मिलने का मौका दे या ना दे,
अगर हमारी मोहब्बत सच्ची है तो,
कुदरत भी हमारी मोहब्बत के सामने झुक जाएगी !
मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम
उमर बीत गई पर एक जरा सी बात समझ में नहीं आयी,
हो जाए जिनसे मोहब्बत वो लोग कदर क्यों नहीं करते..
तबाह हूँ तेरे प्यार मे …तुझे दूसरों का ख्याल है..
कुछ मेरे मसले पर भी गौर कर …
मेरी तो जिन्दगी का सवाल है..
मैंने जान बचा के रखी है, एक जान के लिए,
इतना इश्क कैसे हो गया, एक अनजान के लिए !!